भाजपा ने किया सांकेतिक मौन प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा।
भटगांव अर्जुन धीवर को झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप, जनप्रतिनिधों एवम ग्रामीणों में आक्रोश
मोर अभनपुर
भारतीय जनता पार्टी एवम आम जनता द्वारा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थानों में पुलिस प्रशासन के अभद्र व्यवहार आचरण व मनमानीपूर्ण तरीके से कार्यवाही करने के विरुद्ध थाना परिसर के बाहर मुंह में काला पट्टी बांधकर सांकेतिक मौन प्रदर्शन कर थाना परिसर से पैदल एसडीएम कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते अनुविभागीय दंडाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि अभनपुर क्षेत्र में स्थित थाना अभनपुर, नवापारा,राखी में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा आम जनता से अभद्र आचरण किया जाता है पुलिस का काम कानून व्यवस्था की रक्षा के साथ लोगों को समझना और समझौता का प्रयास करना भी होता है आम जनता के प्रति निष्पक्ष होकर निर्धारित नियम कानून व प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई संपन्न करना होता है किसी भी शासकीय संस्था का वैधानिक दायित्व है जिसका पालन नहीं किया जा रहा है।
पदाधिकारियों ने कुछ दिन पहले घटित घटना के बारे में बताते कहा की समाचार पत्र में भी मामले का खबर छपा हुआ है जिसके अनुसार 26 अक्टूबर को ग्राम भटगांव खोरपा में मारपीट का एक प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें ग्राम भटगांव की प्रतिष्ठित व्यक्ति अर्जुन धीवर के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है जबकि उस वक्त अर्जुन अर्जुन धीवर घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे वही विवेचना अधिकारी द्वारा तथ्यों की जांच के बगैर ही मामला दर्ज किया गया पूर्ण जांच पश्चात अपराध दर्ज करना था लेकिन यहां मनमानी तरीके से कार्रवाई की गई है जिससे आम जनों की कड़ी आपत्ति है दोषियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करना विषय है किंतु जो व्यक्ति अपराध नहीं किया है उसके प्रकरण दर्ज करना गैरकानूनी है इस मामले में दोषी अधिकारी की जवाबदेही तय होनी चाहिए कि अधिकारी के द्वारा किसके दबाव में आकर इस प्रकार वैधानिक तौर से निरपराध व्यक्ति के विरुद्ध अपराधिक मामले दर्ज किया गया है ग्राम भटगांव की जनता तथा धीवर समाज के साथ अर्जुन धीवर को जानने वाले लोगों में इस मामले के कारण काफी आक्रोश है इसी प्रकार से अनेक ऐसे मामले हैं जिसमें राजनीतिक दबाव से पुलिस प्रशासन द्वारा भेदभाव करते हुए आम जनता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है यह अधिकार का दुरुपयोग है साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विवेचना के दौरान आम जनता के प्रति अभद्रता पूर्ण आचरण किया जाता है रिश्वत के लिए धमकाया भी जाता है ऐसा आपत्ति करने पर प्रताड़ित किया जाता है और ऐसी सूचना भी प्राप्त हुई है जिसमे अधिकारी और कर्मचारी कार्य अवधि में नशा कर ड्यूटी करते हैं इसकी जांच भी आवश्यक है यदि ऐसा है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई हो कानून व्यवस्था का पालन करने वाले ही यदि वैधानिक तौर तरीकों से काम करेंगे तो फिर आम जनता किसके पास जाकर नया प्राप्त करेगा आदर्श आचार संहिता के अनुसार प्रत्येक लोकसेवक से अपेक्षा की जाती है कि वह सत्य निष्ठा कर्तव्यपरायण ईमानदार तथा अच्छे आचरण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें विशिष्ट तथा ध्वनित आदेशों का पालन नहीं करता तो उसका कृत्य दुराचरण की श्रेणी में आएगा।
भारतीय जनता पार्टी एवं आम जनों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि थाने में पदस्थ कर्मचारियों को लोक सेवा आचरण अधिनियम का पालन करने का निर्देश दिया जाए तथा आम जनता के प्रति किसी भी प्रकार से डराने धमकाने दबाव डालने वाला अभद्र भाषा का प्रयोग ना करने की स्पष्ट चेतावनी जारी किया जाए अन्यथा जनता के हित में भारतीय जनता पार्टी को वृहद आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, हृदय साहू, इंद्र कुमार साहू, बिहारी लाल,राघवेंद्र साहू, आकाश बजाज, शांतनु सिन्हा,चेतन साहू , मनीष साहू, सूरज साहू,किशोर देवांगन, भारत बैंस, गौरव शर्मा,रवि वर्मा , वरुण राठी, राजा राय,नेहरू साहू निर्मल कुमार ,चेतना गुप्ता, दुलारी चतुर्वेदी, पुष्पा सिंह,भारती शिंदे नंदनी साहू , वेदव्यास तारक,गुलशन साहू ,नरेंद्र साहू ,भागवत सिन्हा, शेष नारायण सिंह ,दलजीत चावला,गोविंद साहू , उमेंद्र साहू,विजय सिन्हा ,कुशल यादव गौतम साहू, बलदाऊ साहू, चंद्रकांत सोनकर, बुद्धेश्वर साहू,प्रदीप साहू, तिरिथ राम, शशिकांत साहू, दुष्यंत पटेल, झड़ी पटेल, रामकृष्ण बैस,संतोष कुमार तारक ,डॉ शंकर अग्रवाल, सुनील धीवर, जितेंद्र कुमार, हरीश साहू टिकेश्वर साहू, भूपेंद्र साहू, तुलेश्वर, संतराम साहू, किशन सिन्हा,बैसाखू साहू, भेखराम साहू, प्रदीप धीवर, मयंक धीवर, महेश ध्रुव, लक्ष्मीनारायण धीवर,गज्जू साहू, नोबल साहू सहित आदि लोग मौजूद रहे।