रासेयो की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

शिविर में साफ सफाई,साइबर क्राइम व कैरियर गाइडेंस सहित विभिन्न विषयों पर दी गई जानकारी।

रासेयो की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
साफ सफाई करते रा से यो के सदस्यगण

मोर अभनपुर 

नेताजी सुभाष महाविद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत जवईबांधा (अभनपुर) में रा. से.यो. के द्वारा “उन्नत स्वास्थ्य के लिए युवाओं की भूमिका” मिशन के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर 8 से 14 दिसंबर तक आयोजित किया गया। उक्त शिविर में रा.से.यो. इकाई के द्वारा प्रतिदिन जागरूकता रैली, योगा, पी. टी. एवम गांव के नालियो, ऑगनबाड़ी केन्द्र, स्कुल परिसर, पंचायत भवन, रंगमंच, सामुदायिक स्थलों, गौठान, नलकूपों, मंदिर प्रांगण तथा तालाब की सफाई कार्य किया गया साथ ही बौद्धिक चर्चा में अलग-अलग दिन कैरियर गाइडेंस / विधिक कार्यक्रम पर सागर दारोकर एवं अविनाश वर्मा, कृषि विकास विस्तार अधिकारी अमित कुमार साहू, स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ भूपेन्द्र तारक, डॉ. विजेता चतुर्वेदी एवं सहयोगी, पशु चिकित्सक डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. वर्षारानी धृतलहरे एवं साइबर क्राइम की जानकारी थाना अभनपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह एवं साथियों द्वारा दी गयी। प्रति दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम शिविरार्थियों तथा स्कुल विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य, गीत, नाटको का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया।

समापन अवसर पर शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि श्री फूलेश्वर ध्रुव सरपंच एवं डॉ. व्ही. के. मिश्रा प्राचार्य नेताजी सुभाष महाविद्यालय, अमनपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महावि. प्राचार्य द्वारा सरपंच, पंचगण एवं शिविर में आये टीम को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ग्राम सरपंच, पंचगण एवं ग्रामवासियों ने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर डॉ. आशीष दीवान, डॉ. विनय कुमार यादव,कार्यक्रम अधिकारी श्री उमेश साहू एवम शिविरार्थियों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।