साहू समाज का समाजिक सद्भावना यात्रा का होगा 2 अक्टूबर को शुभारंभ।

रूढ़िवादी को समाप्त करने,सामाजिक न्याय प्रणाली में एकरूपता लाने,नशा मुक्त समाज के इस यात्रा का उद्देश्य: प्रदेश अध्यक्ष

साहू समाज का समाजिक सद्भावना यात्रा का होगा 2 अक्टूबर को शुभारंभ।
बैठक में शामिल साहू समाज के पदाधिकारीगण

मोर अभनपुर/नवापारा

 छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वधान में प्रदेश स्तरीय सामाजिक सद्भावना यात्रा का शुभारंभ 2 अक्टूबर से किया जाएगा।

यात्रा राजिम मंदिर परिसर से शुभारंभ किया जाएगा जो 2 और 3 अक्टूबर को गरियाबंद जिला के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करते हुए सामाजिक सद्भावना जन जागरण का प्रचार प्रसार करेगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बिलासपुर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू,पूर्व सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू, संसदीय सचिव शकुंतला साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष सनद (बंटी)साहू, पूर्व मंत्री एवं अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू,डां लीलाराम साहू,सद्भावना पदयात्रा के प्रदेश संयोजक दीपक ताराचंद साहू, सहित भारी संख्या में समाजिक बन्धु जुटेंगे। उक्त यात्रा को लेकर राजिम रेस्ट हाउस में प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंग साहू एवं प्रदेश महामंत्री हलधर साहू के विशेष उपस्थिति में सामाजिक बैठक आहूत की गई।

प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू ने बताया कि यह जन जागरण रथ यात्रा लोगों में जागरूकता के लिए एवं समाज में व्याप्त बुराइयां,रूढ़िवादी को समाप्त करने,सामाजिक न्याय प्रणाली में एकरूपता लाने,सामाजिक संगठन में मजबूती प्रदान करने,नशा मुक्त समाज का निर्माण एवं पर्यावरण- स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जन जागरण यात्रा का मूल उद्देश होगा रथ यात्रा को लेकर विभिन्न व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किए गए तथा सामाजिक पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई । बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष नारायण लाल साहू,संरक्षक रामूराम साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू,श्यामसुंदर साहू, अनुशासन साहू, राजिम नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, राजिम परीक्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश साहू,फिंगेश्वर नगर अध्यक्ष भुवन साहू, भसेरा परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण साहू, सचिव रमेश साहू, बेलर पररिक्षेत्र रामजी साहू,सोरिद परिक्षेत्र यादराम साहू, हीरामन साहू, ईश्वरी साहू, जिला मीडिया प्रभारी एवं दिव्यांग संघ के अध्यक्ष जागेश्वर साहू,उमादेवी साहू, कमली बाई साहू, नंदू साहू, अवतार साहू, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित रहे।