चिन्मय फाउंडेशन के रिटेल विद्यार्थियों ने देशभक्ति गानों में दी मनमोहक प्रस्तुति

चिन्मय फाउंडेशन के रिटेल विद्यार्थियों ने देशभक्ति गानों में दी मनमोहक प्रस्तुति

मोर अभनपुर 

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन में रिटेल के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि मानव रचना सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश दावड़ा और चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा व सीआईटी कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा ध्वज फहराया गया ।

इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने कहा कि चिन्मय फाउंडेशन में कोई भी खास उत्सव हो, यहां के स्टाफ और छात्र खुशियां साझा कर उसे और अधिक विशेष बना देते हैं सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई ।

इस दौरान कुलेश्वर कामना, श्रेया बुशरा, राज्य प्रमुख विपीन श्रीवास्तव, एमआईएस हेड धन्नू चंद्रवंशी, प्लेसमेंट हेड ओमकार साहू,सेंटर कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र निर्मलकर,चेलाराम यादव उपस्थित रहेl