डंगनिया में आत्महत्या कर रहे युवक की डायल 112 ने बचाई जान

कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर बचाई युवक की जिंदगी, परिजनों ने दिया धन्यवाद

डंगनिया में आत्महत्या कर रहे युवक की डायल 112 ने बचाई जान

मोर अभनपुर/रायपुर 

सरस्वती नगर क्षेत्र के डंगनिया इलाके में तैनात डायल 112 टाइगर वन 1 के कर्मचारियों को 3 दिसंबर को शाम 5:30 को सूचना मिला की बमलेश्वरी मंदिर के पास गोपी यादव उम्र 35 वर्ष नाम का लड़का सुसाइड करने के लिए रूम में घुसकर गेट को अंदर से बंद कर दिया है हालात को देखते हुए गेट को तोड़कर अंदर गया तो लड़का फांसी के फंदे में अपने गला को लगा लिया था कर्मचारियों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए कोई देरी नहीं की और लड़के को आत्महत्या करने से सकुशल बचा लिया गया जिससे कोई प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

 

परिजनों ने दिया डायल 112 की टीम को धन्यवाद

मामले की गंभीरता से लेते हुए डायल 112 में ड्यूटी कर रहे चालक अविनाश कुमार निषाद,आरक्षक मुनीलाल चक्रधारी ने साहस का परिचय देते युवक की जान बचाई ।परिवार वालों ने डायल 112 की टीम को युवक गोपी की जान बचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।