चिन्मय फाउंडेशन के माध्यम से टेक्नो टास्क कंपनी रायपुर द्वारा लिया गया प्रशिक्षणार्थी का इंटरव्यू
मोर अभनपुर
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा संचालित श्री दावड़ा प्रतिष्ठान (चिन्मय फाउंडेशन) में टेक्नो टास्क कंपनी रायपुर द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें आईटी आईटीईएस 1 और रिटेल 2 के कुल 45 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए और प्रशिक्षणार्थीयों ने बड़े उत्साह के साथ इंटरव्यू दिया।
उक्त साक्षात्कार में आदित्य, मुकेश झांकी, नंदनी,भूमिका बड़े उरला, नंदनी खपरी, टुकेश्वरी, भारती, खिलेश्वरी, ईश्वरी, नीरा केंद्री, भारती गोतियारडीह, हेमलता, पूजा, सोहद्रा, रोशनी, चंद्रिका बकतरा, योगेश्वरी, तृप्ति साहू, कुलेश्वरी खुरसेंगा, कुमुद पंडुका, प्रतिमा, केशव , भेनू बेंद्री, रेशमा, आराधना छोटे उरला, डेमन सारखी, दुर्गेश्वरी मडेली वही रिटेल से तारणी साहू ,खिलेश्वरी पुष्पा, दिव्या , तेजेश्वरी, जागृति, रिंकी, रूपा, ललिता, बरखा यादव बकतरा, सुशीला नयकबांधा, उगेश्वरी, गोपिका केंद्री, उर्मिला गिरोला, नीतू सिन्हा आलेखुटा, वीणा सोनेसिल्ली, चांदनी यादव सारखी, टीनारानी, कोमल, लहर ग्राम झांकी के प्रशिक्षणर्थी शामिल हुए।