छग रोजगार सहायक संघ का 2 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल जारी, मनरेगा कार्य होगा प्रभावित
वर्ष 2022 में अनिश्चितकालीन हड़ताल की मांगो पर निराकरण के लिए गठित समिति द्वारा अब तक नहीं की गई कोई कार्यवाही
मोर अभनपुर
छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान पर रोजगार सहायको का 2 सूत्रीय मांग ग्रेट पे एवम नियमितीकरण होने तक ग्राम सहायको का सिविल सेवा आचरण पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायतकर्मी नियमावली लागू करने के लिए 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल दिया जा रहा है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर पिछले 17 वर्षों से समय-समय पर शासन प्रशासन के समक्ष रखते जा रहे हैं, किन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की हमारी मांगों के संबंध में उचित निर्णय नहीं लिया गया है चुनावी जन घोषणा पत्र 2018 के बिंदु क्रमांक 11 में भी उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर शासन की विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक को बहुत ही अल्प मानदेय दिया जा रहा है जो कि जीवन यापन करने के लिए पर्याप्त नहीं है। वर्ष 2022 में अनिश्चितकालीन हड़ताल में मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के द्वारा हमारे हडताली मंच में आकर मांगों में सहमति देते हुए हड़ताल को स्थगित कराया गया था तद्उपरान्त संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा दो सूत्रीय मांगों के निराकरण करते हेतु समिति का गठन किया गया है जिस पर आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई है
चूंकि मनरेगा में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतनमान निर्धारित है और ग्राम रोजगार सहायक इसमें वंचित है जो अत्यंत खेद का विषय है पिछले सत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा 66 दिनों की हड़ताल के दौरान स्वयं हमारी मांगों के अनुरूप 9540 रुपए घोषणा किया गया था। वो भी आज पर्यन्त तक प्राप्त नहीं हुआ है उक्त संबंध में हमारे द्वारा प्रदेश स्तरीय वादा निभाओं रैली एवं धरणा के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है ।