चिन्मय दावड़ा ने झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चिन्मय दावड़ा ने झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

छत्तीसगढ़ में हुए सबसे बड़े नक्सली हमले झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओ एवम जवानों को श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान व चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा से चर्चा करने पर उन्होंने शहीदों को नमन करते कहा कि झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में प्रदेश के शीर्ष नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उक्त घटना में शहीद हुए लोगों की याद में वर्ष 2020 से 25 मई को हर वर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाता है।