चंपारण में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

चंपारण में  ब्लाक स्तरीय  स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

मोर अभनपुर 

ग्राम चम्पारण के मानस भवन में आयुष विभाग छ. ग. शासन द्वारा निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ. शगुफ्ता कुरैशी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगी व्यक्ति के रोग निवारण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार के नये पुराने वात रोग, हृदय रोग, मधुमेह, चर्मरोग, अर्शरोग, बवासीर, भगंदर, श्वांस रोग, स्त्री रोग, मानसिक रोग, पीलिया, उदय रोग, पथरी आदि सभी प्रकार के रोगों का निदान, उपचार, परामर्श एवं दवा निःशुल्क दी गई शिविर में स्त्री रोग निदान हेतु विशेषज्ञ महिला चिकित्सक भी उपलब्ध रही। आयोजक डॉ. श्रीमती नंदा साहू जिला आयुर्वेद अधिकारी रायपुर,प्रायोजक संचालनालय आयुष रायपुर सहित विभिन्न डॉक्टरों का विशेष सहयोग रहा उक्त स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लोगों ने लाभ प्राप्त किया।