अभनपुर साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ।
विधवा स्त्रियों के प्रति सकारात्मक विचारों के साथ उनको प्रोत्साहन करने की अपील
मोर अभनपुर
परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर का शपथ ग्रहण एवं सामाजिक समरसता समारोह कृषि उपज मंडी में हुआ संपन्न।कार्यक्रम में छग साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहलराम साहू, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, चिन्मय फाऊंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा, जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने ने कहा कि समाज में व्याप्त पुरानी रूढ़िवादी रीतियों को हटाकर वर्तमान परिवेश के अनुसार रीतियों का स्थापना करने की बात कही जिससे समाज और मजबूत हो सके उन्होंने सामाजिक बंधुओं से निवेदन करते कहा कि समाज में प्रकरण के दौरान दंड के रूप में बड़ी रकम लेने की प्रथा से लोग धर्म परिवर्तन की ओर बढ़ते रहे है साथ ही विधवा स्त्रियों के प्रति सकारात्मक विचारों के साथ उनको प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि साहू समाज पुरातन काल से दूसरो का सहयोग और समाज को दिशा देने वाला समाज रहा है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते अभनपुर परिक्षेत्र के पदाधिकारियो की संगठन शक्ति को सराहना किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल ने अपने निजी से साहू भवन में 2 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगवाने की घोषणा की वही नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष भोज राम साहू ,उपाध्यक्ष पवन गुरु पंच, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू सहित 100 से अधिक पदाधिकारियों ने समाज के प्रति कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ ली।
इस दौरान जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू, सनत साहू, नारायण साहू, तहसील अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, संरक्षक इंन्दकुमार साहू, राघवेन्द्र साहू, रूपराम साहू, रेखराम साहू, डॉ सुखदेव साहू, वीरेन्द्र साहू, चिन्मय दावड़ा, जिपं. सदस्य खेमराज कोसले, किशन शर्मा आदि सामाजिक लोगो के अलावा अन्य समाज के लोग भी शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल हुये ।