श्री कुलेश्वर नाथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहायक प्राध्यापक के स्थानांतरण रुकवाने पहुंचे विधायक निवास।

श्री कुलेश्वर नाथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहायक प्राध्यापक के स्थानांतरण रुकवाने पहुंचे विधायक निवास।
विधायक धनेंद्र साहू को आवेदन सौंपते कालेज के छात्र छात्राएं

मोर अभनपुर/नवापारा  

श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय के कला संकाय के छात्र छात्राओं ने संगवारी निवास में विधायक धनेन्द्र साहू से मिलकर महाविद्यालय में अध्यापनरत राजनीति विज्ञान के सहायक प्रध्यापक प्रकाश चंद जांगड़े का स्थानांतरण को रुकवाने का आग्रह कर उन्हें वापस वही नियुक्त करने कि मांग की।

 ज्ञात हो की नवापारा के शासकीय श्री कुलेश्वनाथ महाविद्यालय में अध्यापनरत सहायक प्राध्यापक श्री जांगड़े का देवभोग भी ट्रांसफर कर दिया गया है जिसकी सूचना से सभी कला संकाय के छात्र – छात्राये विधायक श्री साहू से मिले और उनका स्थानांतरण रुकवाने की मांग किया। इस दौरान कैलाश गिलहरे,मनोज कंसारी,गणेश,राहुल बंछोर,मोहनी साहू,विद्या साहू,दामनी साहू,दिव्या साहू,पूनम वर्मा,अलका सिन्हा,पूजा साहू,तारणी निषाद,लक्ष्मी साहू,सुरेखा साहू,गुंजा साहू,पंकज जैन,छवि,कुणाल ,कुंदन,समीर आदि शामिल रहे।