करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया।
मोर अभनपुर
अभनपुर अंचल में करवा चौथ के अवसर पर सुहागिनों ने व्रत रख अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की हालांकि प्रदेश में मौसम की शुष्कता के चलते चांद देरी से निकला वही घरों के छतों में सुहागिनों को चांद इंतजार करते देखा गया काफी इंतजार के बाद चांद को देखकर सुहागिनों ने अपना व्रत पूरा किया।