तामासिवनी में फार्माविजन के तत्वाधान में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, ग्रामीणों ने उठाया लाभ
मोर अभनपुर
अभनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तामासिवनी एंव नरियरा में स्वामी विवेकानंद जंयती कें अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् फार्माविजन एंव एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर कें संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क नेत्र जाँच शिविर एवम उपचार शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आस पास गांव के ग्रामीणो एवम जरूरतमंद लोगों ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर फार्माविजन की टीम ने कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है है क्योंकि बहुत से ग्रामीण और वृद्ध तथा असहाय लोग सुविधा के अभाव में हॉस्पिटल नही जा पाते है इसलिए यह सुविधा उनके पंचायत क्षेत्र तक पहुंचाने का काम हमारी परिषद् करती है।
उन्होंने बताया की एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर द्वारा शिविर में सभी मरीजों का नेत्र जांच चिकित्सक द्वारा निःशुल्क किया गया और जिनको मोतियाबिंद की शिकायत होगी उनका निः शुल्क ऑपरेशन अस्पताल ले जाया जाता है साथ ही उनको ऑपरेशन के दूसरे दिन घर तक पहुंचाया जाता है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता,इस प्रक्रिया में आने जाने रहने खाने,चेक अप और ऑपरेशन सभी कुछ फ्री होता है सभी मोतियाबिंद के चयनित मरीजों को अस्पताल जाते समय राशन कार्ड आधार कार्ड और संभव हो तो आयुष्मान कार्ड अपने साथ लेकर जाना आवश्यक होता है।
इस दौरान फार्माविजन के राष्ट्रीय सह संयोजक योगेश साहू,प्रांत सह संयोजक आशुतोष ठाकुर,आरंग इकाई नगर मंत्री किरण यादव सह नगर मंत्री नरेंद्र लोधी,फार्माविजन प्रमुख रायपुर महानगर कार्यकारणी सदस्य लिलेश साहू,संजू ध्रुव,शुभम निर्मलकर,नीलम धीवर,सुषमा साहू,विनय पाल,जिनेन्द्र ध्रुव,किशोर साहू,जिनेन्द्र साहू,मनीष साहू,तुमेश साहू,हॉस्पिटल की टीम एवं सरपंच हेमलाल जांगड़े,अरुण ध्रुव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।