अभनपुर अंचल के विभिन्न गांवो में धूमधाम से मनाया गया शाकंभरी जयंती
गांव गांव में प्रसादी स्वरूप किया गया सब्जी वितरण
मोर अभनपुर
पटेल मरार समाज अभनपुर राज में शामिल विभिन्न गांवो मे समाज इष्ट देवी माता शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर प्रसादी स्वरूप सब्जी वितरण कर शाकम्भरी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राज अन्तर्गत ग्राम महुदा, खिलोरा, तूता, खंडवा, उमरपोटी, चंपारण, कोलर, सलौनी, बेलर, कोलयारी, हसदा,सिवनी, मंदलोर, मोहदी में समाजजनों ने सब्जी वितरण कर उत्सव मनाया इस दौरान अलग अलग गांवों में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल,सांसद सुनील सोनी,विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व जिप अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, हर्षा लोकमणि चंद्राकर, प्राधिकृत अधिकारी राजू तारवानी सहित आदि जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर शाकंभरी महोत्सव की बधाई दी।
महुदा में युवा प्रकोष्ठ द्वारा भव्य बाइक रैली निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने माता शाकंभरी की जयघोष करते गांव के गली चौराहे में भ्रमण किया।गांव गांव में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर ईश्वर पटेल, मनराखन पटेल, धर्मेंद्र पटेल, नेतु राम पटेल,पंचकौड़ पटेल, बालमुकुंद पटेल, गजानंद पटेल, माधव पटेल,जितेंद्र पटेल, कमल पटेल, झड़ी पटेल, बिट्टू पटेल,भारत पटेल,चुन्नू पटेल, गिरीश पटेल, हेमू पटेल, व्यास नारायण पटेल, गोविंद पटेल,सेवक पटेल,कन्हैया पटेल, रघु पटेल,महितोश पटेल, विष्णु पटेल, राजकुमार पटेल, योगेंद्र पटेल,गोपाल पटेल,हुलास पटेल, ललित पटेल, देवा पटेल, कमलेश पटेल,रुपेश पटेल,जागेश्वर पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, नंद कुमार पटेल,योगेश पटेल,भगवती पटेल,सुरेंद्र पटेल,भूपेंद्र पटेल, चुनिया पटेल, वंदना पटेल, राजकुमार पटेल,फुलेश्वरी पटेल,पुष्पा पटेल, प्रीति पटेल, रेवती पटेल,सरस्वती पटेल, गिरजा पटेल, पूर्णिमा पटेल, नंदिनी पटेल,दामिनी पटेल, खिलेश्वरी पटेल,महेश्वरी पटेल, पिंटू पटेल, सुरेश पटेल,किशन पटेल, सोनी पटेल, जमुना पटेल सहित आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।