शिवसेना अभनपुर ने तामासिवनी में कालेज की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन।
शिवसेना कार्यकर्ता रविकांत तारक के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन।
मोर अभनपुर
इंदिरा गांधी कृषि विश्व महाविद्यालय में धीवर समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रविकांत तारक के नेतृत्व में शिवसेना अभनपुर द्वारा तामासिवनी में महाविद्यालय के मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि ग्राम पंचायत तामासिवनी मे वर्षो से हाईस्कूल संचालित है जिसके आसपास लगभग 15 से 20 किलोमीटर तक कोई भी महाविद्यालय नही होने के कारण छात्र छात्राएं 12वी के बाद अपनी उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते है खासकर छात्राये जो अपनी उच्च शिक्षा से पूर्णतः वंचित हो रहे है। जिसके कारण छात्राये अपनी भविष्य को लेकर काफी चिंतित है।
श्री तारक ने कहा कि तामासिवनी आबादी के क्षेत्र में बड़ा है जो मोखेतरा,नरियरा,बरभाठा,चरौदा,भिलाई,खपरी,गिधवा,छतेरा,कुम्हारी ,चंपारण,भलेरा,भुरका,पहन्दा,गौरभाट,बनचौरदा,तोरला,पोड,डोमा, बिरबिरा,गनौद, उगेटरा, गौरभट्टी, नवागांव, भोथिडीह, कोसमखुटा सहित 25 से 30 गावो का मुख्य केंद्र स्त्रोत है वही आसपास के ग्रामीणों द्वारा 2001 से लगातार तामासिवनी में महाविद्यालय का मांग किया जाता रहा है। गांव में महाविद्यालय हेतु भूमि भी आरक्षित की गई है जिसका निरीक्षण अधिकारी द्वारा तीन से से चार बार किया जा चुका है । लेकिन आजतक कुछ नही हो पाया है।
इस दौरान प्रफुल्ल साहू , त्रिलोकी साहू, दिवाकर साहू, रजनीकांत, आशीष साहू, हीरालाल साहू सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।