उगेतरा में 1 जनवरी को होगा मंडाई मिलन समारोह

उगेतरा में 1 जनवरी को होगा  मंडाई मिलन समारोह
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

विकासखंड के ग्राम उगेतरा में ग्रामवासियों के सहयोग से 1 जनवरी को मड़ाई मेला व विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण सचिव नरेंद्र सोनी ने बताया कि रात्रि कालीन कार्यक्रम मोर मयारू नाच पार्टी छेरिया भरदा बालोद के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दिया जायेगा।