शा. कर्मचारी संघ अभनपुर ने0अवकाश के दिनों में प्रशिक्षण आयोजन का किया विरोध

शा. कर्मचारी संघ अभनपुर ने0अवकाश के दिनों में प्रशिक्षण आयोजन का किया विरोध

मोर अभनपुर

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यलाय अभनपुर में उपचरात्मक शिक्षण अंतर्गत शिक्षकों का क्षमता विकास के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 21से 22 जनवरी को रखा गया है जिसका छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अभनपुर ने विरोध प्रकट किया है।

पवन गुरूपंच तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अभनपुर में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के साहू एवम श्रीमती डी साहू से भेंट कर कहा कि कर्मचारी सप्ताह भर कार्य करने के पश्चात अवकाश के दिनों में पारिवारिक,सामाजिक एवम अन्य प्रकार के संगठनों की बैठक आदि की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होता है उन्होंने मांग किया की किसी भी प्रकार के अवकाश में प्रशिक्षण ना लगाया जाए साथ ही लंबित देयक,शिक्षकों की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई वही अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।शिक्षक संघ ने भी आयोजित प्रशिक्षण का विरोध करते हुए तिथि एवम समय मे संशोधन करने का मांग किया।

प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष घनश्याम निर्मलकर ,उपाध्यक्ष विजय सिन्हा , सचिव मोहन मानिकपन,संयुक्त सचिव पंचराम सेन,सहसचिव जगदीश कुर्रे , झम्मन लाल कोसले, राजेन्द्र चंद्राकर एवम शिक्षक संघ से राजन बघेल,खम्हन लाल मारकंडे,गजेंद्र क्षत्रिय,अनुज राम साहू,परमजीत सचदेवा, भानूराम रात्रे सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।