टेकारी गौठान में विधायक धनेंद्र साहू ने मनाया हरेली पर्व ।

विधायक श्री साहू ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते औषधि पौधो से अर्क उत्पादन के लिए स्थापित डिस्टीलेशन प्लांट का निरीक्षण किया ।

टेकारी गौठान में विधायक धनेंद्र साहू ने  मनाया हरेली पर्व ।
बच्चो का उत्साहवर्धन करते विधायक धनेन्द्र साहू
टेकारी गौठान में विधायक धनेंद्र साहू ने  मनाया हरेली पर्व ।

मोर अभनपुर 

  विकासखण्ड पंचायत टेकारी के गौठान मे ग्रामवासियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा हरेली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित विधायक धनेन्द्र साहू ने पीपल एवं बगरद के पौधे का रोपण किया तथा महिला समूहो द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियां वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, बाड़ी मे सब्जी उत्पादन ,लेमन ग्रास व पशुओ के लिए उगाये जा रहे नेपियर घास ,मुर्गी पालन, बकरी पालन मशरूम उत्पादन, लेमन ग्रास,नीलगिरी औषधि पौधो से अर्क उत्पादन के लिए स्थापित डिस्टीलेशन प्लांट का निरीक्षण किया साथ ही हरेली त्यौहार के परपंरा अनुसार छग महतारी एवं भगवान कृष्ण की पूजा पाठ कर धन धान्य एवं फसल उत्पादन मे वृद्धि तथा क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना किया। 

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते कहा कि छग की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति, तीज त्यौहार को सहेजने की कार्य कर रही है । जिसके फलस्वरूप आज शासकीय कार्यक्रम के रूप मे हरेली त्यौहार प्रदेश के सभी गौठानो मे सार्वजनिक रूप से मनाया जा रहा है साथ ही चिन्हित गौठानो मे आज से गौमूत्र का खरीदी का शुभारंभ हो रहा है ।विधायक श्री साहू ने कहा कि गोबर से उत्पन्न वर्मी खाद एवं गौमूत्र से बनने वाले ब्राम्हास्त्र, अग्नाशास्त्र, निमाशास्त्र आदि जैविक कीटनाशक बनाई जाती है । शासन गौठान मे अजीविका गतिविधिया प्रारंभ कर गौठानो को मल्टीएक्टीविटी सेन्टर के रूप मे ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित कर रही है। इस अवसर पर महिला समूहो को आर्थिक क्रियाकलापो के लिए आय अर्जन कर स्वालंबी बनने के लिए शुभकामनाये दी। इस अवसर पर पारपंरिक खेलकूद गेड़ी दौड़, फुगड़ी,नारियल फेक , मटकी फोड़ जैसे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियो को विधायक द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम मे जपं. अध्यक्ष देवनंदनी साहू, सभापति निमा निम्बेकर, दुर्गा सिन्हा, लीलाधर तिवारी, सरंपच श्रीमति सावित्री पाल, गौठान प्रबंधक समिति अध्यक्ष प्रमोद वर्मा आदि जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद रहे।