ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर तीन दिवसीय कबड्डी व एथेलिट्स प्रतियोगिता का आयोजन

खिलाड़ी दिखा रहे है दमखम,कल होगा समापन।

ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर तीन दिवसीय कबड्डी व एथेलिट्स प्रतियोगिता का आयोजन
विजेता खिलाड़ियों के साथ प्राध्यापक गण

मोर अभनपुर 

 ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवम आयुष विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा अंतर महाविद्यालय कबड्डी एवम एथेलिट्स प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 5 नवंबर तक रखा गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष कबड्डी में 13 टीमों ने भाग लिया और प्रथम स्थान पर मैत्री कॉलेज दुर्ग ,द्वितीय स्थान बालाजी मेडिकल कॉलेज रायपुर ने हासिल किया।

इस अवसर पर डॉ अनुराग जैन, डॉ आशुतोष शुक्ला,प्राचार्य श्रीमती अर्पणा सिंह ,खेल अधिकारी झम्मन यदु सहित कोच, कर्मचारी गण एवम खिलाड़ी मौजूद रहे।