अभनपुर के कपिल ने हिमांचल की हम्पटा पास ट्रेक पर लहराया तिरंगा।

पांच दिनों में पूरी की ट्रेक की चढ़ाई

अभनपुर के कपिल ने हिमांचल की हम्पटा पास ट्रेक पर लहराया तिरंगा।
हम्पटा पास ट्रेक पर चढ़ाई के दौरान कपिल सिंह

मोर अभनपुर

अभनपुर विंध्यवासिनी नगर निवासी कपिल सिंह पिता राजू सिंह ने हिमांचल प्रदेश के कुल्लू मनाली , लाहुल के पास स्थित समुद्र तल से 14107 फीट की ऊंचाई पर विभिन्न मशक्कतों के बाद हम्पटा पास ट्रेक पर चढ़ाई कर पूर्ण की।

 ट्रेक पर चढ़ाई करने पर 24 वर्षीय कपिल ने अनुभव साझा करते बताया की 14107 फीट की ऊंचाई को पार करने के दौरान ठंडी,बारिश मौसमों का सामना करना पड़ा साथ ही पहाड़ों से गिरने वाले पत्थरो से काफी दिक्कते हुई लेकिन हमने हिम्मत से काम लेते ट्रैक पूरी की ।उन्होने कहा कि हम्पटा पास ट्रेक बहुत अच्छी जगह है जहा हिमालयन ट्रेक है और पत्थरों की चढ़ाई है लेकिन वहां पहुंच कर एक अलग ही सकारात्मक अनुभव होता है और वहां बहुत कम लोग ही पहुंच पाते है। इस ट्रैक में सहयोग और मार्गदर्शन देने वाले लोगो का उन्होंने धन्यवाद देते खुशी जाहिर की।