रॉयल ग्रुप ने किया दिव्यांग बच्चों का किया गया हेयर कट, बच्चों में दिखी मुस्कान

युवराज सेन- मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा

रॉयल ग्रुप ने किया दिव्यांग बच्चों का किया गया हेयर कट, बच्चों में दिखी मुस्कान

मोर अभनपुर/ नवापारा राजिम 

 अभनपुर के पाटन रोड स्थित सतनाम भवन में अनन्य लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में संचालित नेकी की कुटिया दिव्यांग सेवा संस्थान में अंचल की सेवाभावी संस्था रॉयल ग्रुप द्वारा मुक बधिर नेत्रहीन पराश्रित व दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय सेवा प्रदान किया गया जिसमे समूह की पूजा सायरानी , रेखा आहूजा, शीतल, युवराज सेन, विजय सेन, देवेंद्र सेन ने निःशुल्क सेवा देते हुए संस्थान के सभी बच्चों का बाल काटकर सेवा प्रदान की।

 इस अवसर रॉयल ग्रुप के पूजा सायरानी व युवराज सेन ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जरूरतमंदों की मदद कर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है आज इन दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर सेवा देकर काफ़ी अच्छा लगा हमारे ग्रुप ऐसे सेवा कार्य आगे भी जारी रखेगी सच में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है वही लम्बे दिनों बाद बाल का सही सूरत पाकर दिव्यांग बच्चे भी खिलखिलाने लगे सभी ने ग्रुप के सदस्यों का बुके भेंटकर आभार जताया वही रॉयल ग्रुप के एक दिवसीय निःशुल्क सेवा पर संस्थान के संचालको ने ह्रदय से आभार जताया।

उक्त अवसर पर नेकी की कुटिया संस्थान की संचालिका योशिता गोस्वामी व कल्पना गोस्वामी सहित संस्था के बच्चे नानू ,भावेश पटेल ,त्रिवेणी , गायत्री सहित अन्य बच्चे उपस्थित रहे।