खोरपा उपसरपंच का अपहरण कर मारपीट करने वाले 7 आरोपी हुए गिरफ्तार
2 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
मोर अभनपुर
ग्राम खोरपा उपसरपंच को मारपीट कर झूठे आरोप में फसाने वाले 7 युवकों को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।उक्त प्रकरण के 2 आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अपराध क 57 / 2023 धारा 341,323,365, 147, 506, 120बी भादवि के प्रकरण के तहत आवेदक प्रार्थी रामसिंग साहू निवासी खोरपा से प्राप्त शिकायत का जांच प्रार्थी एंव गवाह श्रीमति सीमा साहू, रेखा बघेल, मिथलेश बघेल एवं थाना अभनपुर अन्य से पूछताछ कर कथन लिया गया था जिसके जांच पर पाया गया कि दिनांक 23 जनवरी की रात्रि करीब 9.45 बजे प्रार्थी अपने मोटरसाइकल से अकेला काम पर जा रहा था, तब ग्राम कोलर चौक के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा अपने मोटरसाइकल अड़ाकर रास्ता रोककर हाथ थप्पड़ से मारपीट करते समय मौके से भागने पर पकड़कर जबरन मो0सा0 में बिठाकर अपहरण कर 10-15 लोगो द्वारा मारपीट कर थाना मुजगहन ले जाया गया, जहां अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 341, 323, 365 147 भादवि0 का प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश पर थाना अमनपुर पुलिस के द्वारा टीम गठित कर आरोपीगण दिपेश बंजारे पिता कन्हैया लाल उम्र 22 साल छछानपैरी, सोम कुमार गिलहरे पिता कमल गिलहरे उम्र 19 साल साकिन अभनपुर बस्ती, सूरज आडिल पिता श्यामलाल उम्र 19 साल अभनपुर बस्ती, देवेन्द्र कुर्रे पिता जयकिशन कुरें उम्र 21 साल अभनपुर बस्ती, दीपक भारती पिता जसवंत भारती उम्र 20 वर्ष अभनपुर बस्ती थाना, प्रवीण बंजारे पिता रतिराम बंजारे उम्र 19 वर्ष छछानपैरी, जसवंत साहू पिता स्व. धनसाय साहू उम्र 24 साल ग्राम खोरपा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जहा आरोपियों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपीयो द्वारा पार्थी को जान से मारने की धमकी देना धारा 506 भादवि एवं झूठे आरोप में फसाने मारपीट करने षडयंत्र करना पाये जाने से धारा 120बी भादवि जोड़ी गयी है।
अब तक के विवेचना से आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत गिर कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है साथ ही आरोपी देवेन्द्र कुरें के पेश करने पर एक पल्सर मोटरसाइकल CG 04 M2 1685 प्रवीण बंजारे के पेश करने पर एक स्प्लेंडर हीरो क्रं० CG 04 NQ 3801, दीपक भारती के पेश करने पर एक हीरा HF डिलक्स CG 04 CP 3889 के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल पेश करने पर जप्त किया गया है मामले में आरोपी कोमल लहरी याम छछानपैरी, गोलू यादव ग्राम कोलर जो फरार है पता तलाश जारी है।