चिन्मय दावड़ा ने संत माता कर्मा जयंती की दी बधाई

चिन्मय दावड़ा ने संत माता कर्मा जयंती की दी बधाई
फाइल फोटो चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर 

चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने भक्त माता कर्मा जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री दावड़ा ने क्षेत्रवासियों को संत कर्मा की बधाई देते कहा कि भक्त माता कर्मा सेवा, त्याग, भक्ति एवं समर्पण की देवी और सर्व साहू तैली समाज की आराध्य देवी है भक्त माता कर्मा की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से चली आ रही है सामाजिक और धार्मिक कार्यों में तन-मन और धन से लगन पूर्वक लगे रहना, दीन-दुखियों के प्रति दया भावना रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा। श्री दावड़ा ने संत माता कर्मा से प्रार्थना करते सभी की खुशहाली और उन्नति की कामना किया।