अभनपुर कृषि उपज मंडी में धान तोलकर विधायक धनेंद्र साहू ने धान खरीदी का किया शुभारंभ
यह किसानों की संस्था है इसकी सफलता आप सभी पर निर्भर करता है: धनेंद्र साहू
मोर अभनपुर
अभनपुर के कृषि उपज मंडी एवम सहकारी समिति में मुख्य अतिथि विधायक धनेंद्र साहू द्वारा धान खरीदी का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने सभी को बधाई देते कहा कि जब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश मे था तक उस समय एक विकासखंड मे एक ही मंडी होता था लेकिन पूरे मध्यप्रदेश मे अभनपुर व नवापारा एक मात्र स्थान था जहां दो मंडी संचालित होता था राज्य में पिछले 15 वर्ष से भाजपा का सरकार था लेकिन उनके 15 वर्षों के कार्यकाल मे मंडी समितियो का चुनाव नही कराया गया उन्होने इस संस्था को पूरी तरह समाप्त कर दिया था वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में मंडियों की व्यवस्था के लिए पूरे प्रदेश में नियुक्ति किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि यहां के व्यवसायीगण, हेमालगण एवं मंडी के कर्मचारी लोग सब सहयोग करेंगे जिससे नियमित तौर पर धान खरीदी का कार्य निरतंर चलती रहे
श्री साहू ने जानकारी देते बताया की छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व समर्थन मूल्य नाम का रहता था केन्द्र सरकार द्वारा हर वर्ष घोषणा किया जाता था लेकिन समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने का कोई व्यवस्था नही होती थी स्थिति ऐसी थी की किसानों को समर्थन मूल्य का मतलब पता नही होता था और जैसे ही छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ कांग्रेस की सरकार बनी जिसमे मै भी मंत्री था पहले मंत्री मंडल के बैठक में हुआ जिसमे प्रस्ताव रखा गया की छग किसानो का प्रदेश है और प्रदेश मे सबसे ज्यादा काम किसानो के लिए होना चाहिए और किसानो के लिए बड़ा कार्य धान खरीदी में समर्थन मूल्य का होना आवश्यक है और उसी समय प्रदेश मे पहली बार समर्थन मूल्य मे धान खरीदी चालू हुआ था उन्होंने कहा कि हमने पहले मंडी मे धान खरीदे फिर क्षेत्र मे मंडियों की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण मंत्रीमंडल के बैठक मे निर्णय लिया गया कि धान खरीदी सहकारी समिति के माध्यम से धान खरीदी किया जाने लगा। अब हमारे विधानसभा में 35 सोसायटी में किसान धान बेच रहे है और कम समय में भुगतान उनके खातों में पहुंच रही रही। जबकि पहले किसानों धान बेचने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता था लेकिन अब धान को तुरंत ले जाकर तुंरत बेच सकते है और भुगतान खाते में पहुंच रहे है पिछले बार धान खरीदी के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा नियम बनाया कि जो प्रदेश समर्थन मूल्य से एक रूपया भी ज्यादा बोनस देगा उसके द्वारा खरीदे गये धान केन्द्र सरकार नहीं खरीदेगा तो हमारे मुख्यमंत्री ने नया कानून बनाकर नया योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू किया और समर्थन मूल्य दिया गया।
पिछले साल केन्द्र सरकार द्वारा बारदाना के लिए फिर अड़ंगा डाला गया प्रदेश मे धान खरीदी के अंत समय मे केन्द्र सरकार ने बारदाना देने मना कर दिया बहुत मुश्किल से मुख्यमंत्री द्वारा बारदाना की व्यवस्था किया गया पुराने बारदाना को 25 रूपये में खरीदा गया आज किसानो में जो समृद्धि, खुशहाली आया है छग मे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था आज जो है वह किसानो, मजदूरी, गरीबो के लिए है यदि हम हिसाब लगायेगे तो मुख्यमंत्री ने जोड़कर बताया है कि कर्जा माफी, गोबर खरीदी के पैसा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस के पैसा इन सभी योजना के पैसो को जोड़ा जायेगा तो साढ़े तीन साल मे डेढ़ लाख करोड़ रूपया किसानो के खातो मे आता है।
आज प्रदेश मे जो चारो तरफ विकास हुआ है वह सिर्फ और सिर्फ छग सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राहुल गांधी के देन हरे हमारे किसानो ने बार बार आवाज उठाया कि 1 नवम्बर से धान खरीदी किया जाये जिस पर 1 नवम्बर को धान खरीदी का शुभारंभ हुआ है मंडियों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शासन द्वारा अशासकीय लोगो को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है ताकि समय में धान खरीदी तापतोल हो सके, बारदाना मिल सके समय मे भुगतान हो जाये पेयजल व्यवस्था और अभी ऑनलाईन टोकन सिस्टम चालू हुआ है जिसकी व्यवस्था सुचारू रूप से बनाया जा सके आप सभी का सहयोग चाहिए यह संस्था किसानो का है इसका फायदा सोसायटी को नहीं है बैक जीरो प्रतिशत ब्याज में आप सभी को खाद लेने बिना ब्यान के ऋण उपलब्ध करा रहे है और ना ही धान खरीदी में कोई टैक्स लग रहा है हमारे सोसायटी द्वारा यह व्यवस्था किसानो का दिया जा रहा है यह आप सभी किसानों की संस्था है इसकी सफलता आप सभी पर निर्भर करता है।
इस अवसर पर समिति के प्राधिकृत अधिकारी सुनील कौशल, मंडी अध्यक्ष हेमलाल धीवर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी, संदीप दीवान, सेवकराम पटेल, राजू तारवानी, कचरू भट्टर, बलविंदर गांधी, राधाकृष्णन टंडन, इन्द्राप्रसाद त्रिलोचन साहू, मुरारी वैष्णव, देवेश साहू, मनमोहन कुरें, लोकेश साहू, भुनेश्वरी सिन्हा, रेवती यादव, पार्थ वैष्णव, प्रमोद मिश्रा, भूपेन्द्र बजाज, दिनेश, रिजवान भाटी, ओमप्रकाश, हरीश तारवानी, रामकुमार, हरवंश, युवराज सिन्हा, राकेश बघेल, डोमेन्द्र साहू, कामेश्वर झा, उधोराम साहू, नीलकमल साहू, हरीश हरवंश, शेषनारायण हरवंश, नामदास गिलहरे, बीरेन्द्र सिन्हा, उन्नसेन गहिरवारे, मुकेश ढीढी, राजा गुलाटी दिनेश डहरिया, विक्रम साहू, प्रेमशंकर बंजारे ,मदन गिहलरे, केशव पटेल, जयवर्धन बघेल, सियाराम साहू, बालमुकुंद साहू, गीताराम डहरिया, सीताराम गिलहरे, शाखा प्रबंधक एसके दीवान सहकारी समिति के व्यवस्थापक, खोपू साहू सहित मंडी के सचिव, कर्मचारी व्यवसायीगण, कृषक गण उपस्थित रहे।