गोतियारडीह में ट्रेलर गाड़ी के पीछे में फंसे हाइवा चालक को डायल 112 की टीम ने निकाला बाहर

गोतियारडीह में ट्रेलर गाड़ी के पीछे में फंसे हाइवा चालक को डायल 112 की टीम ने निकाला बाहर

मोर अभनपुर 

नगर के समीप ग्राम गोतियारडीह में रात्रि 12 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम की मदद से ट्रेलर गाड़ी के पीछे में फंसे हाइवा चालक को बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेलर क्रमांक टी एन 28 बीडी 7569 धमतरी से रायपुर की ओर आ रही था उसके पीछे हाईवा क्रमांक सीजी 04 एलएफ 5230 ट्रेलर के पीछे भाग से एक्सीडेंट हो गया अभनपुर थाना 112 टाइगर टाइगर 2 एवं थाना पेट्रोलिंग, राखी टाइगर 1 को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से हाइवा चालक हीरा लाल को बाहर निकाला गया।

जिसमें डायल 112 चालक डोमार सिन्हा,आरक्षक दीपक कुमार धुव, चालक रवि लहरें, आरक्षक लुकेशवर ठाकुर,थाना पेट्रोलिंग रामकुमार राठोर, मुलायम सिंह कुंजाम का विशेष सहयोग रहा।