नगर पंचायत अभनपुर में व्याप्त समस्याओं पर जमकर बरसे कांग्रेसी एवम नागरिक, नपं अध्यक्ष की निकाली गई शव यात्रा
मांग पूरी नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी
मोर अभनपुर
नगर कांग्रेस के नेतृत्व में नगर के नागरिकों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं घेराव कर सभी वार्डो की समस्याओं को एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू ,जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी, ब्रम्हानंद सिंह,कचरूलाल भट्टर, सुनील कौशल, सुशील शर्मा, मुरारी दास वैष्णव, राधाकृष्ण टंडन, रानू राठी, बलविंदर गांधी, नीलकमल गिलहरे,उत्रसेन गहिरवारे, जयवर्धन बघेल शामिल हुए।
उपस्थित पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते कहा कि नगर में कमीशन खोरी और दलाली बढ़ चुकी है, विकास कार्यों का अता पता नहीं है और ना ही नगर में उनके पास विकास कार्यों की कोई योजना है पुराने काम भी अब तक चालू नही हो सके है,नगर में बैठी बीजेपी के अध्यक्ष सहित पार्षदों द्वारा ईमानदारी से कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके कारण नगर में समस्याएं प्राप्त हो गई है। आंदोलनकारियों ने 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते मांग पूरा नई होने पर नगर पंचायत कार्यालय तालाबंदी, घेराव व उग्र आंदोलन की चेतावनी है।
इस अवसर पर प्रमोद मिश्रा, किरण साहू, हरीश तारवानी, मनदीप गांधी,सपन पांडे डोमेंद्र साहू,राकेश बघेल, वीरेन्द सिन्हा, नीलकमल साहू विष्णु हरवंश केशव टंडन, राजकुमार शर्मा विनश बजारे, सोनजीत धुरव, रेवती यादव, सुमित तंबोली, मनीसेन गहिरवारे,एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता आदि बड़ी संख्या में महिलाये धरना में शामिल रहे।