दादरझोरी के ग्रामीणों ने प्रधानपाठक को हटाने की मांग

महीने के एक दो दिन आने और फर्जी हाजिरी डालने का है आरोप

दादरझोरी के ग्रामीणों ने प्रधानपाठक को हटाने की मांग
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

ग्राम दादरझोरी के मिडिल स्कूल प्रधानपाठक तामेश्वर कुमार धृतलहरे एवं संकुल समन्वयक को हटाने को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियो ने विधायक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा।  

  गांव के ग्रामीणो का आरोप है कि प्रधानपाठक महीने मे एक दो दिन किसी भी समय जाकर उपस्थिती रजिस्टर मे अपनी फर्जी हाजिरी दर्ज कर चले जाते है। शाला विकास समिति के सदस्य एवम बच्चे भी उन्हे ठीक से नही पहचानते और स्कूल में आज तक कोई भी बैठक संपन्न नही हुई, जिसके चलते बच्चो की पढ़ाई मे असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एचएम राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त जैसे अवसरो मे भी उपस्थित नही रहे बच्चो का भविष्य खराब होने से बचाने तत्काल प्रधानपाठक को वहां से हटाने जाने की मांग ग्रामीणो द्वारा की गई है। 

इस दौरान गिरधारी साहू, सरपंच मधु हीरा साहू, उपसरपंच रमेश साहू,दसोदा साहू,सुमित्रा साहू,पार्वती यादव,अवध राम साहू,सोमनाथ साहू,चेतन लाल साहू,खेमराज साहू, संतोष साहू, नंदिनी साहू,गोदावरी साहू,होमेश्वरी साहू,नरेश कुमार साहू,अभ्य राम , अवधराम, खोरबाहरा साहू, सोनउ राम साहू, देवा राम,खेमीन साहू, उमा साहू,भुनेश्वरी साहू,भानुप्रताप साहूू,लता साहू सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।