अभनपुर में नगर कीर्तन के साथ निकाली गई शोभायात्रा

नगरवासियों द्वारा किया गया जगह जगह स्वागत

अभनपुर में नगर कीर्तन के साथ निकाली गई शोभायात्रा

मोर अभनपुर 

अभनपुर गुरूद्वारा के गुरू सिंग सभा द्वारा गुरूनानक देव जी की 553वी जंयती के अवसर पर सिख समाज के द्वारा गुरू पर्व को धूमधाम से मनाया गया।

योजन में रायपुर,महासमुंद,खरियार रोड सहित आदि जगहो से सिख समाज के साथ ही नगर के सर्व समाज के लोग भी शामिल हुये। कार्यक्रम में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने भी गुरूद्वारा पहुंचकर माथा टेका और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सिख समाज द्वारा विधायक श्री साहू को तलवार व शॉल भेट कर सम्मान किया गया वही सुबह से ही बाबा बूढ़ा साहब गुरूद्वारा से बाज सिंग भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन से नगर लोग भक्ति में डूबे नजर आए ।

गुरू का लंगर प्रसादी के बाद शोभायात्रा निकाली गई जो शाम 4 बजे से 8:30 बजे रात्रि तक थाना मोड़ से शुरू होकर शास्त्री चौक बस स्टैण्ड होते हुये गुरूद्वारा मे समापन किया गया। इस दौरान पंच प्यारो का जगह जगह पुष्प माला से स्वागत किया गया तथा एमपी होटल ,लखन होटल व पार्षद बलविंदर गांधी,मनदीप गांधी,शशि शर्मा आदि लोगो के द्वारा नगर कीर्तन मे शामिल लोगो को जलपान की व्यवस्था किया गया था । नगर कीर्तन मे भिलाई से पहुंचे टीम द्वारा गदका का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहा एवं रि ंकू मक्कड़ द्वारा नगर भ्रमण के दौरान भजन प्रस्तुती दी गई इस अवसर पर सिख समाज के महिला पुरूषो के जत्था के साथ सभी समाज के लोग बढ़चढ़ भाग लिया कार्यक्रम मे संतोष सिंग गांधी,गुरूचरण सिंग,रघुवीर सिंह चावड़ा, कल्याण सिंग पसरीजा,कुलदीप सिंग गांधी,जीत गांधी,नरेन्द्र छाबड़ा,सुजीत छाबड़ा,बलविंदर गंाधी,डिपल गुलाटी,राजा गुलाटी,उपजीत सचदेवा,अनमोल गांधी,सैबी दुआ,यश गांधी,जसपाल सिंग गुरूदत्ता,अनमोल सचदेवा,जसबीर कौर गांधी,रजिंन्दर कौर गांधी,बलजीत चांवला,हरजीत कौर,मनजीत कौर पसरीजा,बलजीत गांधी,अमृतपाल गांधी,आशी गांधी,झिलमिल गांधी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल रहे।