खोरपा के बजरंगियों द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ
प्रत्येक मंगलवार को अलग अलग जगह किया जाता है चालीसा एवम आरती।
मोर अभनपुर
विकासखंड के ग्राम खोरपा के महावीर चौक स्थित बजरंग मंदिर में मंगलवार को बजरंगियों द्वारा हनुमान चालीसा एवम पूजा अर्चना किया गया। संध्या आरती पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
बजरंगियों ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार की शाम गांव में स्थित अलग अलग मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है जिसमे प्रसादी और साउंड सिस्टम का व्यवस्था अलग अलग व्यक्तियों किया जाता जिसमे मोहल्लेवासियो का भी भरपूर सहयोग मिलता है।
बजरंगियों ने कहा कि वर्तमान में समाज में कई अराजकता व कुरीतियां फैली है धर्म के प्रति लोगों में जो भाव है वह नीचे गिरता जा रहा है खास कर युवाओं में उत्साह भरने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है युवाओं को धर्म की ओर प्रेरित करने के लिए श्री हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की गई है जब तक युवा पीढ़ी आगे नही बढ़ेगा समाज में बदलाव नहीं लाया जा सकता।
चालीसा के दौरान रवि वर्मा,राधेश्याम साहू,पोषण साहू,दुष्यंत पटेल, सुभाष ठाकुर,लोकेश साहू,खेमराज साहू,संजय साहू,राकेश साहू,देवेंद्र साहू,राकेश साहू,राधेश्याम साहू, गब्बू ध्रुवंशी सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।