सीआईटी कैम्पस अभनपुर में महाशिवरात्रि पर की गई विशेष पूजा, चिन्मय दावड़ा ने सादगी से मनाया जन्मदिन
जन्मदिन पर क्षेत्र के ग्रामीणों एवम जनप्रतिनिधियों से भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद
मोर अभनपुर
भेलवाडीह अभनपुर नेशनल हाईवे से लगे दावड़ा एजुकेशनल कैंपस में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा रखा गया था जिसमें चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा एवम परिवारजनों ने भगवान शिव की विशेष पूजा कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
पूजा के अवसर पर दावड़ा एजुकेशन,फाउंडेशन के बच्चे सहित क्षेत्र की जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे साथ महाशिवरात्रि की विशेष दिन में ही संस्थापक चिन्मय दावड़ा का जन्म दिवस होने पर बच्चों में उत्साह दोगुना था श्री दावड़ा ने सबके बीच सादगी से अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर श्री दावड़ा ने क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते कहा कि सौभाग्य की बात है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि के दिन मेरे जन्म दिवस आया है साथ ही मेरे घर में नन्हा मेहमान भी आया है उस के उपलक्ष में महाशिवरात्रि की विशेष दिन में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था। उन्होंने आगे कहा की आस्था विश्वास से जुड़ी हुई है और विश्वास जीवन का आधार है अपने आराध्य देवों पर यही विश्वास हमारी आत्मा को असीम बल प्रदान करता है जिससे हम धर्म, परोपकार एवं बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहे है। भगवान शिव जी यही प्रार्थना है कि हमारे क्षेत्र को अपराध मुक्त, रोजगार युक्त एवं सुख समृद्धि से परिपूर्ण बनाए रखें।