राखी खार के पास पेड़ से टकराई एक्टिवा,एक व्यक्ति की मौत

घायलों का निजी हॉस्पिटल में ईलाज जारी

राखी खार के पास पेड़ से टकराई एक्टिवा,एक व्यक्ति की मौत
फाईल फोटो

मोर अभनपुर

अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राखी खार के खेत में गिरने से एक्टिवा में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वही 2 लोग घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राखी के विरेन्द्र ध्रुव, केसरा के गिरवर ध्रुव एवम बेलौदी निवासी अश्वनी ध्रुव 5 दिसंबर के रात में एक्टीवा क्रं सीजी 07 बीबी 6623 में तीनो एक साथ अभनपुर तरफ से राखी आ रहे थे तभी राखी खार पाटन रोड के पास एक्टीवा असंतुलित होकर रोड किनारे स्थित खेत के पेड़ में जा टकराई जिससे तीनो बुरी तरह घायल हो गए जिसे डायल 112 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने अश्वनी ध्रुव को मृत घोषित कर दिया और घायल दो व्यक्ति विरेन्द्र ध्रुव, गिरवर ध्रुव को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मृतक अश्वनी ध्रुव के विरुद्ध धारा 279, 304ए,337 के तहत मामला दर्ज किया है।