अनुपूरक बजट में अभनपुर विधानसभा के विकास कार्यों के लिए 62 करोड़ 37 लाख रूपये स्वीकृत

तोरला में नवीन आईटीआई भवन निर्माण को मिली मंजूरी

अनुपूरक बजट में अभनपुर विधानसभा के विकास कार्यों के लिए 62 करोड़ 37 लाख रूपये स्वीकृत
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

विधानसभा क्षेत्र में विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से द्वितीय अनुपूरक बजट में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 62 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति मिली है।

अभनपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत द्वितीय अनुपुरक बजट वर्ष 2022-23 में नवा रायपुर चेरिया पौता मार्ग के लिए डेढ़ कि.मी.सड़क निर्माण कार्य हेतु 14 करोड़ 54 लाख, ग्राम टीला-हथखोज मार्ग महानदी पर पुल निर्माण कार्य 46 करोड़ 85 लाख,तोरला में नवीन आई.टी.आई. सृजन सहित मशीन उपकरण क्रय हेतु 45 लाख रूपये,नवीन आई.टी.आई.भवन तोरला के निर्माण 53.61 लाख रूपये, इसी तरह नवीन आई.टी.आई. तोरला के स्थापना के लिए विभिन्न पदो का सृजन किया गया है जिसमें प्राचार्य 01 पद, प्रशिक्षण अधिकारी के 02 पद, सहायक ग्रेड 3 के 01पद, कर्मशाला सहायक के 01 पद, चतुर्थ क्षेणी कर्मचारी के 03 पद,तोरला हायर सेेकेण्डरी में उन्नयन हुआ है जिसमें व्याख्याता के 4 पद, शिक्षक 1 पद, सहायक शिक्षक 01 , ग्रंथपाल 01, सहायक ग्रेड-3 के 01, भृत्य के 01 पद का प्रावधान किया गया है । 

विभिन्न विकास कार्यों को बजट में शामिल करने के लिए क्षेत्र के नागरिकों एवम जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम विधायक धनेंद्र साहू का आभार व्यक्त किया है।