आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को धरना देते हुआ 39 दिन , सरकार के खिलाफ जमकर की गई नारे बाजी
मोर अभनपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संयुक्त मंच द्वारा छः सुत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का 39 वाँ दिन भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे की गई।
धरना प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता सहायिका ने कहा की एक तरफ राहुल गांधी देश में किसानों, मजदूरों, दलितों की बात करते है पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार 38 दिन से अपना घर बार, परिवार बच्चों को छोड़ कर धरना आंदोलन पर बैठी आंगनबाड़ी की महिलाओं की बात सुनने को सरकार का कोई प्रतिनिधि मंत्री तैयार नहीं है यह सरकार अपने पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार एवं केन्द्र में बैठी मोदी सरकार का अनुसरण कर तानाशाही थोप रही है इनके अधिकारी ताना शाही पूर्वक आंदोलनरत महिलाओं को नोटिस दिया जा रहा है, उनको काम से निकालने की धमकी देकर डराया जा रहा है। जबकि, रमन सरकार के समक्ष आंदोलनरत महिलाओं से भूपेश बघेल. टी. एस. सिंहदेव सहित कई नेता जगह-जगह पंडाल में आकर सरकार बनते ही कलेक्टर दर लागू करने का आवश्वासन दे रहे थे और अपने घोषणा पत्र में भी आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को कलेक्टर दर देने का वादा किया था जिसको पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विगत 4 वर्षों से समय-समय पर धरना ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराती रही है, पर लगता है कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र जुमला साबित होगा क्योंकि कांग्रेस सरकार अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के पैरों के नीचे फूल बिछाने के लिए समर्पित है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी का जवाब देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका अपने परिवार एवं संपर्कयों के साथ तैयार है। अभनपुर क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू समर्थकों सहित आदोलन का समर्थन धरना स्थल पहुंच कर किये थे मुख्य रूप से का. भारतभूषण पाण्डेय श्री खेमराज सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता बोधन फरिकार व देवसिंग तारक, हेमन्त टण्डन आदि ने समर्थन दिया है।