मानिकचौरी के आंगनबाड़ी में हुई राशन की चोरी।

मानिकचौरी के आंगनबाड़ी में हुई राशन की चोरी।
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकचौरी के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 1 में चोरी की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता संतोषी यादव मध्यान भोजन संचालित होने वाले कमरे में 19 अक्टूबर के दोपहर को ताला लगा कर चली गई थी जब 20 अक्टूबर सुबह आंगनबाडी पहुंची तो देखा दरवाजे खुला हुआ था और अंदर कमरे में जाकर देखने पर पता चला की कमरा में रखा हुआ 30 किलो चावल एंव एक गैस सिलेंडर इण्डेन कंपनी का भरा हुआ नही था साथ ही वही पर अलग कमरे में रखे एक बोरी चावल 50 किलो भी गायब था जिसकी कीमत 5000 रू है जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है उक्त घटना की जानकारी देने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।