बकतरा के सार्वजनिक स्थल में जुआ खेलने वालों पर हुई कार्रवाई

बकतरा के सार्वजनिक स्थल में जुआ खेलने वालों पर हुई कार्रवाई
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकतरा के नहर पार में सार्वजनिक जगह जुआ खेल रहे 6 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार अभियान कार्यवाही के दौरान सूचना मिली की बकतरा के सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते र तास पत्ती से जुआ खेल रहे है ताम्रध्वज साहू पिता मुरली साहू उम्र 32 वर्ष, बरातुराम पिता नाथूराम साहू उम्र 62 वर्ष, अशोक साहू पिता भुखन साहू उम्र 54 वर्ष बकतरा, रामरतन जांगडे पिता झिंगलु राम उम्र 35 ग्राम आमनेर, डेमनचंद सतनामी पिता मेंघराज उम्र 23 साल सारखी के पास से कुल 24500रूपये जप्त किया गया वही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही किया गया।