खोरपा निवासी युवक के पास से अवैध शराब जप्त, भेजा गया न्यायालय
मोर अभनपुर
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोरपा निवासी बुधारू पारधी पिता भारत पारधी उम्र 30 साल को अवैध 32 पौवा देशी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने ढोढरा तालाब खोरपा रोड के पास छापामारी करते आरोपी बुधारू पारधी जो एक हरा रंग के थैला में शराब लेकर खडा था जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के पास से 32 पौवा देशी शराब मशाला 5.760 लिटर जिसकी कीमत 3520 रू.को जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार रिमांड पेश हेतु रायपुर न्यायालय भेजा गया।