अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के हमर लैब से एसी आउटर की हुई चोरी
मोर अभनपुर
अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के हमर लैब से एसी की आउटर चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार लैब पर पदस्थ एमएलटी द्वारा 12 अप्रैल को एसी चलाया गया था जो चालू था वही 16 अप्रैल को एसी चालू नही होने पर मैकेनिक बुलाकर चेक करने पर पता चला की हमरलैब के बाहर छत में लगा ब्लु स्टार कंपनी एसी का आउटर चोरी हो गया है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही।