राखी नवा रायपुर में नौकरी लगाने के नाम से 36 लाख की धोखाधड़ी
जालसाज द्वारा 17 महीनों में न राशि वापस किया गया और ना ही नौकरी लगाया गया।
मोर अभनपुर/नवा रायपुर
राखी थाना अंतर्गत नवा रायपुर में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवा रायपुर के सेक्टर 27 निवासी बीनू कुमारी के पति चौबेन्द्र कुमार का डोमेन्द्र कुमार महिपाल निवासी ग्राम औसर पोस्ट रानीतराई तहसील पाटन जिला दुर्ग से परिचित था जिसने अपनी पहुंच उंचे औधे के अधिकारी नेता मंत्री से है कहते हुए कई लोगो की नौकरी लगवाने की बात करते हुए प्रार्थी के छोटे भाई को नौकरी लगाने का झांसा देते 36,00,000 रूपये की धोखाधड़ी कर ले लिया।
पीड़ित द्वारा जब डोमेंद्र महिपाल से पैसे की मांग की गई तब टालमटोल जवाब देते एवम 17 महीने का समय व्यतीत कर दिया लेकिन राशि वापस नहीं किया। डोमेंद्र कुमार ने प्रार्थी से नवा रायपुर मे घर खरीदने के नाम से इकरारनामा के वक्त मकान मालिक के 1,00,000 रूपये बयाना(एडवांस) दिलवाया और बाकी पैसा मकान मालिक को खुद देने की बात कहकर समय पर पैसा नही दिया और पीड़ित के 1,00,000 रूपये को भी डुबा दिया ।
पुलिस ने डोमेंद्र महिपाल के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते मामले की जांच कर रही है।