आमनेर के मकान से बोर पंप व केबल वायर की चोरी

आमनेर के मकान से बोर पंप व केबल वायर की चोरी
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

ग्राम आमनेर के निमार्णाधीन मकान से के इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी की का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को संतोष ऐनेश्वरी पनखट्टी तालाब के पास अपने निमार्णाधीन मकान से काम खत्म कर घर आ गये वही 3 सितंबर की शाम को मकान पर पहुंचने पर उन्होनेे देखा की बोर में लगाए गए टेक्समो कपंनी का पंप व केबल वायर गायब है जिसकी कीमत लगभग 15,000 रू है जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । पुलिस से अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर रही है