आमनेर के खेत में लगे सोलर पंप का कंट्रोलर की हुई चोरी

सौर सुजला योजना अंतर्गत सिंचाई के लिए लगाया था सोलर पंप

आमनेर के खेत में लगे सोलर पंप का कंट्रोलर की हुई चोरी
फाईल फोटो

मोर अभनपुर

 आमनेर के अभनपुर बाट के खेत में लगे सोलर पंप का कंट्रोलर की चोरी की घटना सामने आई है ।

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी आमनेर निवासी महेश साहू के पिता के नाम अभनपुर बाट खार में खेत है जिसमें सौर सुजला योजना अंतर्गत सिंचाई हेतु सोलर पंप वर्ष 2019 में लगाया था प्रार्थी 25 नवंबर की शाम 5 बजे खेत से वापस घर आया तो खेत में सोलर पंप का कंट्रोलर लगा हुआ लेकिन 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे प्रार्थी खेत पहुंचा तो देखा की खेत में लगे सोलर पंप का कंट्रोलर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी कीमत करीबन 30 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है। 

 पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।