नवागांव (खपरी) में बिना पंचायत अनुज्ञा के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने सरपंच ने की मुख्यमंत्री से मांग

पंचायती राज अधिनियम 1993 में प्रदत्त शक्तियों का अवहेलना :सुजीत घिदौड़े

नवागांव (खपरी) में बिना पंचायत अनुज्ञा के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने सरपंच ने की मुख्यमंत्री से मांग
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

नवा रायपुर अटल नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी) के आश्रित ग्राम खपरी में पंचायत अनुज्ञा के बिना हो रहे निर्माण कार्यों को रोकने सरपंच सुजीत घिदौड़े ने सीएम भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया,आवास एवम पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखा है।

सरपंच सुजीत घिदौड़े ने पत्र के माध्यम से कहा कि ग्राम पंचायत नवागाव के आश्रित ग्राम खपरी में नवा रायपुर अटल नगर स्मार्टसिटी अंतर्गत स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत की बिना अनुमति के उक्त कार्य को किया जा रहा है एवं इस प्रकार के कृत्य पंचायती राज अधिनियम 1993 में प्रदत्त शक्तियों का अवहेलना किया जा रहा है एवं निर्माण कार्य की भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य बिना ग्राम पंचायत मुखिया की जानकारी के अभाव में किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल की अवहेलना किया गया है जो कि निदंनीय एवं अवैधानिक है।

उन्होने पत्राचार के माध्यम से निवेदन किया है की उपरोक्त तथ्यो को ध्यान में रखते हुए नया रायपुर अटल नगर स्मार्टसिटी अंतर्गत ग्राम खपरी में स्कूल का निर्माण कार्यों की ग्राम पंचायत सरपंच की अनुमति अनुज्ञा लिया जाए एवम निर्माण कार्य को यथास्थिति में रोके जाने हेतु संबंधित कार्यालय को निर्देशित करने की मांग की है।