गातापार में अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।

गातापार में  अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।
अभनपुर पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गातापार के बजरंगबली मंदिर के पास सड़क किनारे अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कठिया मोड तिराहा में अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गातापार बजरंग बली मंदिर के पास सडक किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे एक व्यक्ति पर रेड कार्यवाही करते पकड़ा गया जहां सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 20 पौंवा देशी शराब मसाला सीलबंद जप्त किया जिसकी कीमत 2200 रूपये है पुछताछ करने पर अपना नाम विष्णु उइके पिता सुखीराम उम्र 55 साल ग्राम टोकरो थाना अभनपुर जिला रायपुर का रहने वाला बताया।

अभनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(1) के तहत कार्यवाही करते गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय अभनपुर में पेश किया गया।