चंडी में डीजे देख रहे युवक से की गई मारपीट,थाना में हुई रिपोर्ट दर्ज
मोर अभनपुर
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंडी में डीजे सुनने रुके एक व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी अनुसार गांव के ही गुंजन साहू रात में टहलने के बाद चौक में गांव के ही एक लड़के का बर्थडे मनाने डीजे बज रहा था जहां पर कुछ लडकों द्वारा डीजे में डांस किया जा रहा था जिसको देखकर प्रार्थी रुका हुआ था तभी बबलू जांगड़े ने अश्लील गाली गलौच गुफ्तार करने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर बबलू जांगड़े,हरीश नारंग, अमर भारती, उमेश कुमार सहित अन्य साथियों ने गाली गलौच एवम जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से मारपीट किये वही बबलू जांगड़े ने प्रार्थी के सिर को पत्थर से मार दिया जिससे प्रार्थी के सिर के पीछे व हाथ,पीठ, पैर चोट लगी है।
अभनपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,323,34,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।