पटेवा में खरीदी शुरू हुई, पहले दिन 43 किसानों ने बेचा धान

नवापारा राजिम | प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पटेवा में राजू पाल सरपंच प्रतिनिधि, श्याम लाल साहू, दौवा राम साहू के आतिथ्य में शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ हुआ ! जहां खरीदी के प्रथम दिवस कल 43 किसानों के 1114.40 क्विंटल धान का विक्रय किया, जिसमें दुकालू चक्रधारी के धान का सबसे पहले कांटा कर खरीदी शुरू की गई। समिति के धान खरीदी प्रभारी रूपेन सेन ने बताया कि पटेवा समिति के अंतर्गत 1286 पंजीकृत कृषक है, जिनका कुल रकबा 1039 हेक्टेयर है इसमें लगभग 53000 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। इस अवसर पर राजू पाल ने किसानों को बधाई अपनी शुभकामनाएं देते हुए समिति के कर्मचारियों को निर्देशित दिए कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्था, समस्याओं का सामना करना ना पड़े, समय पर बारदाना व तौलाई की व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणपत साहू, दौवा राम साहू पूर्व समिति सदस्य, मकसूदन साहू, कुलेश्वर साहू पंच, उमेश साहू व अन्य उपस्थित रहे।

पटेवा में खरीदी शुरू हुई, पहले दिन 43 किसानों ने बेचा धान