जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक खेल 15 व 16 अक्टूबर को होगी खोरपा स्कूल मैदान में संपन्न।
मोर अभनपुर
ग्राम पंचायत खोरपा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे खोरपा जोन में आने वाले 7 गावों को लेकर खेलो का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर किया जाना प्रस्तावित है जिसकेेेे संबंध में जोन के सभी ग्राम पंचायत सचिव,सरपंच, शिक्षक वर्मा सर, पीसी साहू, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष देवेंद्र कोरी, उपाध्यक्ष राजेश साहू एवं सचिव अश्विनी देवांगन उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सचिव रमेश साहू ने बताया की खेलो की तैयारी शुरू कर दी गई है सभी खेलो के लिए मैदान कल ही तैयार कर लिया जायेगा एवम बाहर से आने वाले प्रतिभागियों सहयोगियों और वालेंटियर के लिए दोपहर की भोजन की व्यवस्था स्कूल प्रांगण मे की जाएगी।