आमदी में हुए कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम,फुंडहर की टीम बनी विजेता
युवाये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाए: चिन्मय दावड़ा
मोर अभनपुर
ग्राम आमदी अभनपुर में जय बजरंग कबड्डी दल द्वारा एक दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फुंडहर,द्वितीय स्थान जय महाकाल भिलाई और तृतीय स्थान बजरंग दल आमदी, चतुर्थ स्थान पर रवेली की टीम रही विजेता टीमों को नगद राशि एवं शिर्डी से सम्मानित किया गया साथ ही चिन्मय फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा , अतिथि सरपंच ज्योति मोहन, उपसरपंच गोपीचंद सिन्हा, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य सौदागर सोनक,जनपद सदस्य भोजराम निषाद, ग्राम पटेल लीलाराम सोनकर, पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति दिनेश साहू, पूर्व अध्यक्ष समिति बालमुकुंद सोनकर, जवाहर कोठारी, शत्रुघ्न साहू, पुनाराम निषाद छग निषाद समाज युवा प्रदेश उपाध्यक्ष,डॉक्टर अश्वनी साहू, पूर्व सदस्य सहकारी समिति रामेश्वर निषाद, उपसरपंच कोमल साहू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने आयोजक समिति की सराहना करते कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए जिससे युवाये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके उन्होने कहा कि कबड्डी खेल काफी रोमांच का खेल है इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने कहा कि कबड्डी खेल से न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होती है बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है
समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया उक्त प्रतियोगिता का ग्रामीणजनों ने जमकर लुत्फ उठाया।इस दौरान किशोर अग्रवाल,मन्नू निषाद, रसीद खा, दुकलहा,मनोहरी निषाद, मोहन निषाद,मनोहर निषाद, राधेश्याम निषाद, प्रेम लाल निषाद, योगेश्वर निषाद, डोमेश्वर, कृष्णा निषाद, शिवकुमार,बलदाऊ,जितेश,शंकर,खेमू निषाद,सोमन निषाद,खिलेश प्रेमलाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।