पोंड (चंपारण) में कबड्डी प्रतियोगिता 15अक्टूबर को होगी आयोजित।
मोर अभनपुर
ग्राम पोंड (चंपारण) में सेवन स्टार कबड्डी दल के तो धान में तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर शनिवार को रखा गया है उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक धनेंद्र साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला ध्रुव , अति विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह मंत्री पीए थानु राम वर्मा, विशिष्ट अतिथि जनपद सभापति डॉ उत्तम साहू, सरपंच ओम प्रकाश साहू, पूर्व सरपंच मानू तिवारी, शिक्षक शिव चंद्राकर उपस्थित होंगे। प्रतियोगता में विजेता टीमों को पहला पुरस्कार 8888 रुपए, दूसरा 6666, तीसरा ,4444 , चौथा 2222 रुपए प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी हितेश गुप्ता, एस कुमार द्वारा दी गई है।