खोरपा में पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने की मारपीट

खोरपा में पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने की मारपीट
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

ग्राम खोरपा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे व्यक्ति से मारपीट करने की घटना सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश नामदेव दोपहर करीब 2 बजे गांव के अलुहा तालाब में मछली खरीदने गया हुआ था, मछली खरीदकर वापस घर आने के लिए पीछे मुडते समय गांव के जशवंत साहू द्वारा पुरानी रंजीश विवाद को लेकर अश्लील गाली गलौच देते जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया जिससे प्रार्थी के बायें कान, जबड़ा , पेंट में चोंटे आई है। उक्त घटना पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 297,323 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।