मोनफोर्ट स्कुल के पास ट्रक ने एक्टिवा सवार को रौदा हुई मौत

मोनफोर्ट स्कुल के पास ट्रक ने एक्टिवा सवार को रौदा हुई मौत
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र के मोनफोर्ट स्कुल के पास नवा रायपुर मंत्रालय में बाबू पद में पदस्थ व्यक्ति की ट्रक की ठोकर से मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी अनुसार मृतक उत्तम टण्डन छग मंत्रालय में बाबू के पद पर कार्यरत था जो परिवार सहित नया रायपुर सेक्टर 27 में रहता है, दिनांक 28 फरवरी की शाम 5 बजे ड्युटी कर घर आया हुआ था और किसी अधिकारी का फोन आने से उससे मिलने के लिए अपने निवास से शाम 6 बजे अपने एक्टीवा क्रं0 CG 04 HX 4584 को लेकर निकला था करीबन रात्रि 11.40 बजे किसी ने मृतक के ससुर को फोन कर बताया कि एक्टीवा सवार उनके दामाद उत्तम टंडन को ट्रक क्रं0 CG 04 MA 8310 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मोनफोर्ट स्कुल के पास एक्सीडेंट कर दिया है जहा उसके सिर, हाथ, में गंभीर चोंटे आकर खून बहा था घायल स्थिति में उत्तम को सरकारी अस्पताल ले गया है जहां जांच पड़ताल के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभनपुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला की विवेचना कर रही है।