सारखी में बाइक ठोकर से हुई एक व्यक्ति की मौत।

आरोपी मोटर साइकिल छोड़ फरार

सारखी में बाइक ठोकर से हुई एक व्यक्ति की मौत।

अभनपुर। ग्राम सारखी में शीतला मोड़ के पास बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। 

मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई की शाम मृतक भगेला धीवर निवासी ग्राम सारखी आजाद चौक तरफ से पैदल आ रहा था तभी अभनपुर की ओर से आ रही मो0सा0 क्र0 CG04-LU 6277 का चालक तेज रफ्तार एंव लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए भगेला धीवर को टक्कर मार दिया। जिससे उसके नाक में चोंट लगने से बेहोश होकर गिर गया, परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे व भगेला धीवर को घर ले गए। परिवार में शादी होने के कारण त्वरित ईलाज नही मिलने से अगले दिन भगेला धीवर की मृत्यु हो गई। आरोपी अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। अभनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।